बुलंदशहर, अक्टूबर 12 -- डीपीबीएस कालेज में लोक सेवा आयोग द्वारा पीसीएस परीक्षा आयोजित की जाएगी। परीक्षा में 480 परीक्षार्थीयों के लिए प्रशासन द्वारा चाक चौबंद व्यवस्था की गई है। डीपीबीएस कॉलेज के प्राचार्य प्रो. जी की सिंह ने बताया कि प्रदेश सरकार के लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित पीसीएस की परीक्षा कालेज परिसर के 20 कमरों में आयोजित कराई जाएगी। सभी कमरों को सीसीटीवी कैमरे से लैस किया गया है। कड़ी सुरक्षा के बीच सुबह 9:30 बजे परीक्षा की प्रथम पाली शुरू की जाएगी। कालेज के शिक्षकों के साथ आयोग द्वारा निर्धारित शिक्षकों की ड्यूटी लगाई गई है। 480 विद्यार्थियों द्वारा परीक्षा दी जाएगी। प्रत्येक कमरे में 24 विद्यार्थी परीक्षा देंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...