गाजीपुर, अगस्त 13 -- गाजीपुर, संवाददाता। सदर ब्लॉक के कटैला उर्फ नगवा में बच्ची को डीपीटी की सुई लगने के बाद हालत बिगड़ने का मामला सामने आया है। परिजनों ने स्वास्थ्यकर्मी और एएनएम पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए जाँच की मांग की हैं। सीएमओ को शिकायती पत्र भी दिया है। सीएमओ ने जांच टीम गठित कर रिपोर्ट मांगने के साथ एएनएम को चेतावनी दी है। नगवा उर्फ कटैला निवासी शिवमंगल कुशवाहा ने बताया कि पांच वर्षीय पुत्री गौरी को कटैला एएनएम सेंटर पर बीते छह अगस्त को एएनएम ने डीपीटी का टीका लगाया था। टीका लगने के बाद पुत्री की हालत बिगड़ने लगी और कुछ समय में पुत्री का पूरा शरीर सुन पड़ गया। स्थिति गंभीर होने बाद मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया। हालत में सुधार नहीं होने पर बीएचयू में इलाज चल रहा है। शिवमगल ने सीएमओ को शिकायत कर उच्चस्तरीय जांच कराने और संबंध...