मुरादाबाद, फरवरी 17 -- डीपीजीएस में चल रहे अंडर-15 खेलो इंडिया विमेंस फुटबॉल लीग के 9वें दिन सोमवार को सात मैच खेले गए। पहला मैच एमपीएस व बेहमन पब्लिक स्कूल के बीच खेला गया, जिसमें एमपीएस ने यह मैच 2-0 से जीता। वहीं दूसरा मैच डीपीजीएस व सर सय्यद के बीच खेला गया, जिसमे डीपीजीएस ने यह मैच 2-0 से जीता। तीसरा मैच एमपीएस व जैडफए के बीच खेला गया। यह मैच स्कोर 0-0 पर छूटा और मैच ड्रा हो गया। वहीं, चौथा मैच मेथोडिस्ट व बेहमन पब्लिक स्कूल के बीच खेला गया, जिसमें खेल के पहले हॉफ में केवल एक गोल मेथोडिस्ट कि खिलाड़ी ऐश्वर्या ने किया,दूसरा हॉफ गोल रहित रहा और ये मैच मेथोडिस्ट ने 1-0 से जीत लिया। पांचवा मैच जैडफए व सर सय्यद के बीच खेला गया, जिसमें जैफए की माधवी और वर्षा ने एक-एक गोल कर अपनी टीम को 2-0 से जीत दिलाई। छठां मैच व बेहमन पब्लिक स्कूल के बीच...