खगडि़या, सितम्बर 16 -- खगड़िया । एक प्रतिनिधि जिला प्राथमिक शिक्षक संघ खगड़िया के तत्वाधान में एक आवश्यक बैठक शिष्टमंडल के साथ संपन्न हुई। बैठक के बाद जिला कार्यक्रम पदाधिकारी स्थापना शिक्षा विभाग से शिष्टाचार मुलाकात की। जिसमें जिला प्राथमिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष राकेश कुमार रोशन, प्रधान सचिव अनिल कुमार, कार्यालय सचिव उपेंद्र कुमार, यादव प्रधानाध्यापक वीरेंद्र प्रसाद यादव, सहसचिव ललित कुमार चौधरी, राज्य परिषद सदस्य शंकर प्रसाद मंडल, गणेश मंडल आदि थे। सभी ने राघवेंद्र शर्मा से संबंधित प्रोन्नति उपरांत वेतन निर्धारण और अंतर वेतन का भुगतान शीघ्र किए जाने आदि की मांग की।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...