फतेहपुर, नवम्बर 11 -- फतेहपुर।पोषण समिति व कन्वर्जेंस विभागों की बैठक में जिला कार्यक्रम अधिकारी नहीं पहुंची। केंद्रों के हैंडओवर, संचालन की रिपोर्ट न पेश करने पर भिटौरा मलवां सीडीपीओं पर डीएम ने सख्ती बरती है। अफसरों और जिम्मेदारो की घोर लापरवाही पर स्पष्टीकरण तलब किया है। इसके साथ ही आंगनबाड़ी केंद्र निर्माण की गुणवत्ता जांचने के आदेश दिए। मंगलवार को कलेक्ट्रेट के महात्मा गांधी सभागार में डीएम रविन्द्र सिंह की बैठक में डीपीओ दीप्ति त्रिपाठी की अनुपस्थित पर नाराजगी जाहिर की और स्पष्टीकरण तलब किया है। मलवां, भिटौरा के सीडीपीओ आंगनबाड़ी केंद्रों के हैंडओवर और संचालन की रिपोर्ट न प्रस्तुत करने पर स्पष्टीकरण तलब किया है। वहीं प्रत्येक नवनिर्मित केंद्रो में फोटो समेत निरीक्षण के साथ रिपोर्ट देने के निर्देश दिए हैं। आंगनबाड़ी केंद्र निर्माण, ल...