बिहारशरीफ, जून 27 -- डीपीओ पर हुई निगरानी की कार्रवाई, तो जिला शिक्षा कार्यालय आने-जाने वालों पर बढ़ी सख्ती अधिकारियों ने शिक्षकों व आम लोगों से मिलने के लिए दिन व समय किया निर्धारित शिक्षकों के लिए शनिवार का दिन तय, शाम 4 से 5 बजे तक मिल सकते हैं अधिकारियों से आम लोगों के लिए हफ्ते में 3 दिन 11 से 12 बजे तक अधिकारियों से मिलने का समय निर्धारित जिला शिक्षा कार्यालय के गेट पर तीन कर्मियों को मिली आगंतुक पंजी संधारित करने की जिम्मेवारी फोटो : डीईओ ऑफिस। बिहारशरीफ, हिन्दुस्तान संवाददाता। जिला शिक्षा कार्यालय में पदस्थापित माध्यमिक शिक्षा डीपीओ पर निगरानी की कार्रवाई होने के बाद से जिला शिक्षा कार्यालय में हड़कंप मचा हुआ है। जिला शिक्षा कार्यालय की सख्ती बढ़ायी गयी है। जिला शिक्षा कार्यालय आने वाले आगंतुकों को गेट पर ही हस्ताक्षर कराने के बाद...