मधुबनी, अगस्त 1 -- मधुबनी, निज संवाददाता। जिले में पीएम पोषण योजना के अंतर्गत मई 2025 में विद्यालयों का टैब आधारित निरीक्षण निर्धारित संख्या से कम किया गया है। इस संबंध में डीपीओ एमडीएम ने कलुआही, लखनौर, राजनगर, जयनगर, लदनियां, मधवापुर, अंधराठाढ़ी एवं खुटौना प्रखंड के साधनसेवियों से 24 घंटे के अंदर स्पष्टीकरण मांगा है। निदेशालय स्तर से भेजे गए विभिन्न आदेश व स्मारों में इसे गंभीरता से लेने का निर्देश दिया गया है। जिसमें स्पष्ट किया गया है कि प्रत्येक प्रखंड में हर माह कम-से-कम 15 विद्यालयों का टैब बेस्ड निरीक्षण अनिवार्य है। परंतु मई माह में उक्त मानक के अनुरूप कार्य नहीं किया गया। जिला कार्यालय द्वारा पहले भी इस पर ध्यान दिलाया गया था, परन्तु अब तक किसी भी साधनसेवी द्वारा स्पष्टीकरण प्रस्तुत नहीं किया गया है, जो विभागीय अनुशासन और कार्यसं...