बिहारशरीफ, फरवरी 21 -- बिहारशरीफ। शिक्षा विभाग के स्थापना डीपीओ ने बीईओ को पत्र भेजा है। कहा है कि प्रारंभिक स्कूलों में कार्यरत वैसे नियोजित शिक्षक जो विशिष्ट शिक्षक के रूप में योगदान कर लिए हैं, उनका उपलब्ध फॉर्मेट में तीन दिनों के अंदर रिपोर्ट उपलब्ध कराएं। ताकि, वेतन भुगतान में किसी तरह की समस्या नहीं उत्पन्न हो सके। कहा है कि बीईओ द्वारा प्राप्त प्रतिवेदन में नाम अंकित नहीं रहने व टंकनीय भुल के कारण जनवरी 2025 को वेतन भुगतान नियोजित शिक्षक के रुप में हो गया है। जनवरी 2005 में वेतन के रुप में ली गयी राशि की वापसी चेक के माध्यम से डीपीओ स्थापना नालंदा के पदनाम से वापस कराने को कहा हैं। ताकि, विशिष्ट शिक्षकों को विभागीय प्रावधान के अनुरुप वेतन का भुगतान किया जा सके।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्र...