किशनगंज, नवम्बर 16 -- किशनगंज। हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। बाल विकास परियोजना पदाधिकारी (सीडीपीओ) ठाकुरगंज सह जिला प्रोग्राम पदाधिकारी (डीपीओ) किशनगंज के द्वारा शनिवार को केंद्र संख्या 128, चेंगा घाट पंचायत सखुआडाली में आयोजित टी एच आर वितरण दिवस के दौरान औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के क्रम में अधिकारी ने केंद्र पर संचालित कार्यों की बारीकी से समीक्षा की और लाभार्थियों के पंजीकरण, वितरण की पारदर्शिता तथा रिकॉर्ड के रख-रखाव पर विशेष निर्देश दिए। डीपीओ ने अपने सामने में वितरण करवाया। एफआरएस पर कड़ा निर्देश निरीक्षण के दौरान सीडीपीओ ने स्पष्ट कहा कि प्रत्येक लाभार्थी का एफआरएस (फैमिली रजिस्ट्रर सिस्टम) अनिवार्य रूप से किया जाए ताकि सरकारी लाभ का वितरण पूर्णत: पारदर्शी रहे। उन्होंने सेविकाओं को निर्देश दिया कि बिना एफआरएस अपडेट किए किसी भी लाभा...