गया, अप्रैल 22 -- फतेहपुर प्रखंड के मध्य विद्यालय बदऊंआ में मिली शिकायत की एमडीएम डीपीओ साकेत रंजन ने जांच की। वे विद्यालय में स्कूल प्रभारी और शिक्षक-शिक्षिकाओं से पूछताछ कर उनका बयान दर्ज किया है। जांच रिपोर्ट जिला शिक्षा पदाधिकारी को सुपुर्द किया जाएगा। डीपीओ साकेत रंजन बताया कि ग्रामीणों ने विद्यालय से संबंधित शिकायत की थी। जिला शिक्षा पदाधिकारी के निर्देश पर मंगलवार को विद्यालय पहुंचकर शिकायत की जांच की गई। डीपीओ ने बताया कि विद्यालय में प्रधानाध्यापक के प्रभार को लेकर उतपन्न विवाद को सुलझाने का प्रयास किया गया। ग्रामीणों ने बताया कि विद्यालय का प्रभार किसी स्वच्छ छवि वाले शिक्षक को दिया जाए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...