आरा, जून 17 -- -सहार पहुंच जांच करने के बाद डीपीओ डीएम को सौंपेंगी रिपोर्ट -जांच के दौरान सेविकाओं को नाराजगी का सामना करना पड़ा सहार, संवाद सूत्र। सहार प्रखंड मुख्यालय स्थित बाल विकास परियोजना कार्यालय में सुपरवाइजर की ओर से सेविका से रुपए लेते वीडियो वायरल मामले की जांच पूरी कर ली गई है। आईसीडीएस की डीपीओ रश्मि सिन्हा सोमवार को बाल विकास परियोजना कार्यालय पहुंची थीं। इस दौरान पूर्व से उपस्थिति आदेश का पालन करती हुईं सेविकाएं कार्यालय पहुंची थीं। सीडीपीओ कार्यालय में कथित तौर व्याप्त भ्रष्टाचार के खिलाफ न्याय की उम्मीद लिए कार्यालय पहुंचीं सेविकाएं कार्रवाई के नाम पर खुद पर फटकार की खानापूरी होते देख अपने घरों को प्रस्थान कर गयीं। बता दें कि क्रय पंजी के सत्यापन के नाम पर पर्यवेक्षिका आशा कुमारी की ओर से सेविका से खुलेआम पैसे की वसूली कर...