बरेली, अक्टूबर 18 -- मीरगंज, संवाददाता। ठिरिया कल्यानपुर में गत दिनों खराब गुणवत्ता की दाल के पैकेट वितरित होने की शिकायत मिलने पर जिला कार्यक्रम अधिकारी ने बाल विकास परियोजना कार्यालय एवं गोदाम का निरीक्षण किया। निरीक्षण में खामियां मिलने पर जिला कार्यक्रम अधिकारी से स्पष्टीकरण मांगा है। ठिरिया कल्यानपुर गांव में गत दिनों आंगनबाड़ी केंद्र पर लाभार्थियों को खराब गुणवत्ता वाली दाल के पैकेट वितरित होने का मामला उझलने पर जिला कार्यक्रम अधिकारी मनोज कुमार ने शुक्रवार को मीरगंज में बाल विकास परियोजना कार्यालय का निरीक्षण किया। गोदाम के निरीक्षण में दाल के कई पैकेट फटे मिले। फर्श पर भी दाल बिखरी थी। जिला कार्यक्रम अधिकारी ने पैकेटों को सीलन से बचाकर सुरक्षित रखने के निर्देश दिए। उल्लेखनीय है बीडीओ आनंद विजय यादव ने बुधवार को बाल विकास परियोजना ...