फर्रुखाबाद कन्नौज, नवम्बर 10 -- फर्रुखाबाद, संवाददाता। जिला कार्यक्रम अधिकारी सुनील कुमार श्रीवास्तव ने राजेपुर बाल विकास परियोजना के आंगनबाड़ी केंद्रों का औचक निरीक्षण किया इसमें ढेरों कमियां मिले। उन्होंने कारण बताओ नोटिस जारी किए है। उजरामऊ केंद्र पर निरीक्षण किया गया। इसमें कार्यकत्र्री मिथलेश यादव अपने घर के पास एक मंदिर में केंद्र का संचालन करते हुए पायी गयी। इस स्थान के पास कोई भी आवादी नही थी। पोषाहार वितरण पंजिका का अवलेाकन करने पर पाया गया कि माह का नाम और तिथि अंकित किए बिना ही पोषाहार का वितरण किया जा रहा है। पोषाहार स्टाक के बारे में पता किया गया तो पोषाहार का स्टाक कार्यकत्र्री के घर पर रखा होने की जानकारी मिली। केंद्र संचालन से संबंधित अन्य अभिलेख प्रस्तुत नही किए गए। पोषण ट्रेकर एप पर सोमवार को किसी भी लाभार्थी की उपस्थिति ...