बिहारशरीफ, मई 24 -- डीपीओ ने इस्लामियां हाईस्कूल में की छापेमारी, एचएम को नोटिस नाजायज राशि लेकर नामांकन फॉर्म बेचे जाने पर की गयी कार्रवाई डीपीओ ने कहा, कितना फॉर्म बांटा गया, कोई लेखा-जोखा नहीं फोटो 24 शेखपुरा 01 - शेखपुरा के इस्लामियां हाई स्कूल, जहां रुपए लेकर बेचा जा रहा था नामांकन फॉर्म। शेखपुरा, हिन्दुस्तान संवाददाता। शहर के अल्पसंख्यक प्लस टू इस्लामियां हाई स्कूल में शनिवार को उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब शिक्षा विभाग के स्थापना डीपीओ रवि शास्त्री स्कूल में छापेमारी करने पहुंच गये। दरअसल, कई छात्र-छात्राओं ने डीएम आरिफ अहसन से शिकायत की थी कि स्कूल के शिक्षक आशुतोष कुमार मोटी रकम लेकर इंटर साइंस में एडमिशन का फॉर्म बेच रहे हैं। डीएम के आदेश पर डीपीओ ने छापेमारी की और आरोपी शिक्षक व छात्रों से पूछताछ की। डीपीओ ने बताया कि कई छात्रों ...