कुशीनगर, फरवरी 19 -- कुशीनगर। जिले में रिक्त आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों के 245 पदो पर तैनाती के लिये विभाग द्वारा ऑनलाइन आवेदन 8 अक्तूबर से 29 अक्तूबर तक लिया गया था, जिसकी जांच चल रही है। डीपीओ शैलेंद्र कुमार राय ने बताया कि फार्म में दिव्यांग व स्वतंत्रता सेनानी आश्रित के कालम में किसी कारण से छूट गये हों या फार्म के साथ इसका प्रमाण पत्र नहीं लगाया गया हो तो ऐसे आवेदक कार्यलय में जमा करा सकते हैं। बताया कि दिव्यांग व स्वतंत्रता सेनानी आश्रित के प्रमाण पत्र आवेदन तिथि 8 अक्तूबर के पूर्व के होने चाहिये। ऐसे आवेदकों को इसके लिए कुल एक सप्ताह का समय दिया गया है। इसके बाद किसी का प्रमाण पत्र नहीं लिया जायेगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...