बेगुसराय, सितम्बर 5 -- तेघड़ा, निज प्रतिनिधि। पूर्व राष्ट्रपति डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन की जयंती व शिक्षक दिवस पर डीपीएस स्कूल में उत्सवी माहौल में मनाया गया। निदेशक राजीव कुमार ने सभी बच्चों को बताया कि पूर्व राष्ट्रपति की जयंती पर बच्चों को उनकी जीवन के बारे में बताया। स्कूली बच्चों को चार हाउस में बांटा गया था। मौके पर बच्चों रंगोली बनाकर लोगों को आकर्षित किया । इससे पूर्व बच्चों ने सर्वपल्ली राधाकृष्णन की चित्र पर पुष्प अर्पित किए। रंगोली का कार्यक्रम में प्रथम स्थान गंगा हाउस को मिला। दूसरी स्थान कृष्णा हाउस को तीसरा व कावेरी हाउस को चौथा स्थान मिला।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...