हापुड़, मई 4 -- दिल्ली पब्लिक स्कूल हापुड़ में बालवाटिका कक्षा एक तक के विद्यार्थियों के लिए ओरिएंटेशन डे एवं मदर्स डे का आयोजन हुआ। इसमें विद्यालय की संस्कृति, मूल्य और समग्र शिक्षण पद्धति को सुंदर रूप से प्रस्तुत किया। मुख्य अतिथि शालिनी गोयल न्यूमेरोलॉजिस्ट ने विचार रखें। विद्यालय की प्राचार्या मीना आनंद ने संबोधित किया। उन्होंने अभिभावकों का स्वागत करते हुए विद्यालय के दृष्टिकोण को साझा किया। उन्होंने विद्यालय एवं अभिभावकों के बीच मजबूत साझेदारी, चरित्र निर्माण और अनुभवात्मक अधिगम के महत्व को रेखांकित किया। माताओं के चरण धोने की आत्मीय परंपरा ने सभी के मन को भावविभोर कर दिया। स्कूल के समस्त स्टॉफ का सहयोग रहा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...