रुडकी, मई 14 -- केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की ओर से घोषित 10वीं व 12वीं के परीक्षा परिणाम में दिल्ली पब्लिक स्कूल के विद्यार्थियों ने सर्वोत्तम प्रदर्शन कर परचम लहराया। विद्यालय का दसवीं व बारहवीं कक्षा का परीक्षा परिणाम शत-प्रतिशत रहा। विद्यालय में दसवीं में वैष्णवी प्रताप सिंह ने सर्वोतम 99.2 प्रतिशत अंक प्राप्त कर रुड़की में सर्वप्रथम प्राप्त किया। तथा रमन यादव ने 98.2, रश्मि वशिष्ठ ने 98, शिवांश सुयाल ने 98, प्रीति ने 98, अंतरिक्ष ने 97.8, कृष्णा गर्ग ने 97.6, मनस्वी गोयल ने 97.6, श्रद्धा पुरोहित ने 97.2, यश बंसल ने 96.6 प्रतिशत अंक प्राप्त किए। इसी तरह 12वीं कक्षा में तनिशा निर्वाण ने 94.6, जसकरण सिंह ने 94.4, यथार्थ उपाध्याय ने 92.2, अंश गेरा ने 92.2, सिमरजीत सिंह कोहली ने 92.2, अंशिका गुप्ता ने 92, प्रिंस सिंह ने 92, अवनी नायक ...