गिरडीह, सितम्बर 29 -- खोरीमहुआ, प्रतिनिधि। खोरीमहुआ अनुमण्डल अंतर्गत धनवार प्रखण्ड क्षेत्र में संचालित डीपीएस विद्यालय एक बार फिर विवादों में आ गया है। अक्सर शिक्षा के नाम पर अभिभावकों से मोटी वसूली, अव्यवस्था, सरकारी जमीन पर कब्ज़ा जैसे आरोपों को लेकर सुर्खियों में रहनेवाला यह विद्यालय अब दो संचालकों के आपसी वर्चस्व संघर्ष का केंद्र बन गया है। कोडरमा जिला के नवादा ग्राम निवासी सुनील कुमार यादव ने घोड़थम्बा ओपी में आवेदन देकर इंसाफ की गुहार लगाई है। अपने आवेदन में उन्होंने कहा कि वर्ष 2023 में दिल्ली पब्लिक स्कूल, घोड़थम्बा के नाम से विद्यालय की स्थापना उन्होंने की थी। विद्यालय भवन के निर्माण से लेकर आवश्यक सामग्री और प्रारंभिक व्यवस्था का खर्च उन्होंने अपने निजी स्रोत से उठाया। इस दौरान विद्यालय संचालन की जिम्मेदारी नवादा निवासी अनिल कुम...