नई दिल्ली, अगस्त 9 -- नई दिल्ली। वसंत कुंज में स्थित दिल्ली पब्लिक स्कूल (डीपीएस) में शुक्रवार को वार्षिक उत्सव 'उत्सर्ग-शौर्य की गौरव गाथा' भव्य रूप से आयोजित हुआ। यह आयोजन भारतीय सेना के साहस, बलिदान और परिवारों के योगदान को समर्पित रहा। मुख्य अतिथि डीपीएस सोसाइटी अध्यक्ष पद्म भूषण बी.के. चतुर्वेदी और विशिष्ट अतिथि मेजर जनरल जुबिन भटनागर, एडीजी (भर्ती), भारतीय सेना रहे। अन्य प्रमुख अतिथियों में पद्म भूषण वी.के. शुंगलू और रवि वीरा गुप्ता उपस्थित रहे। कार्यक्रम की शुरुआत जयतु जननी नामक स्तुतिगान से हुई, जिसने दर्शकों को भावविभोर कर दिया। प्रधानाचार्या दीप्ति वोहरा ने अतिथियों का स्वागत करते हुए छात्रों की उपलब्धियों और 'स्व से पहले सेवा' की भावना को विद्यालय की शिक्षा का मूल बताया। समारोह का केंद्रबिंदु रहा नृत्य नाटिका 'उत्सर्ग', जिसमें ...