हरिद्वार, अगस्त 7 -- डीपीएस रानीपुर में गुरुवार को मुख्य अतिथि भेल के महाप्रबंधक एवं प्रमुख रंजन कुमार और उनकी पत्नी नंदन कुमारी ने शिलापट्ट का अनावरण और रिबन काटकर स्वीमिंग पूल का उदघाटन किया। दीप जलाकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। छात्र-छात्राओं ने बैंड की मधुर धुनों और स्वागत गीतों से मेहमानों का अभिनंदन किया। नन्हे छात्रों की ओर से प्रस्तुत शास्त्रीय नृत्य ने दर्शकों का मन मोह लिया। प्राचार्य डॉ. अनुपम जग्गा ने सभी अतिथियों का स्वागत कर कहा कि यह स्वीमिंग पूल डीपीएस रानीपुर और भेल के लिए बड़ी उपलब्धि है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...