हरिद्वार, अगस्त 12 -- दिल्ली पब्लिक स्कूल रानीपुर में चार दिवसीय सीबीएसई क्लस्टर 19 नार्थ जोन वन स्विमिंग बालक चैम्पियनशिप 2025 के दूसरे दिन विभिन्न खेल प्रतियोगिताएं आयोजित की गई। प्रधानाचार्य डॉ. अनुपम जग्गा ने बताया कि दूसरे दिन 800 मीटर फ्रीस्टाइल अंडर 17 में वरुण ओरुगांती प्रथम, रितेश सिंह द्वितीय और आदित्य नेगी तृतीय स्थान पर रहे। 50 मीटर ब्रेस्टस्ट्रोक अंडर 14 में नील त्रिपाठी प्रथम, भूमित नेगी द्वितीय, फजल तृतीय रहे। 50 मीटर ब्रेस्टस्ट्रोक अंडर 17 में शिवम धपोला प्रथम, अर्जित श्रीवास्तव द्वितीय, देव भारद्वाज तृतीय रहे। 50 मीटर ब्रेस्टस्ट्रोक अंडर 19 में अंशुमान भट्ट प्रथम, भाविक कुमार द्वितीय, कनिष्क जोशी तृतीय रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...