हरिद्वार, अप्रैल 22 -- दिल्ली पब्लिक स्कूल रानीपुर के छात्र- छात्राओं ने मंगलवार को विश्व पृथ्वी दिवस पर साइकिल रैली निकाल कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया। डीपीएस में पृथ्वी दिवस के उपलक्ष्य में विभिन्न पर्यावरण जागरूकता कार्यक्रमों का भी आयोजन किया गया। रैली को प्रधानाचार्य डॉ. अनुपम जग्गा ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। रैली निकालकर बच्चों ने बीएचईएल सेक्टर-तीन और आसपास के क्षेत्रों में पृथ्वी एवं पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया। प्रधानाचार्य डॉ. अनुपम जग्गा एवं उपप्रधानार्च पविंदर सिंह ने इस साइकिल रैली में भाग लेकर बच्चों का उत्साह वर्धन किया। डीपीएस कक्षा छह से कक्षा आठ तक के विद्याथियों ने प्लास्टिक से पृथवी को पहुंचने वाले नुकसान को बताते हुए वेस्ट मेटेरियल का पुनः उपयोग को बढ़ाने के लिए छात्रों को जागरूक किया। कक्षा चार एवं पांच क...