रांची, अक्टूबर 10 -- रांची, वरीय संवाददाता। डीपीएस रांची के विद्यार्थियों ने प्रतिष्ठित इंडियन नेशनल कार्टोग्राफिक एसोसिएशन नेशनल मैप क्विज में उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए राष्ट्रीय स्तर पर शीर्ष स्थान हासिल किया है। कक्षा 10वीं के धैर्य बर्नवाल, आदित्य यशस्वी सिंह और कक्षा 8वीं के यथार्थ अग्रवाल की टीम ने देशभर की टीमों को पछाड़ते हुए राष्ट्रीय स्तर पर पहला स्थान प्राप्त किया। प्राचार्या डॉ. जया चौहान ने विद्यार्थियों की इस सफलता पर खुशी जाहिर करते हुए कहा कि नक्शा-निर्माण (कार्टोग्राफी) और मानचित्र आधारित अध्ययन के क्षेत्र में उनकी असाधारण जानकारी ने उन्हें यह बड़ी सफलता दिलाई है। एक अन्य टीम जिसमें अद्विता अलंकरिता, अर्नव राणा और आदर्श गुप्ता शामिल थे, उन्होंने भी प्रतियोगिता में सांत्वना पुरस्कार प्राप्त किया। इस उपलब्धि के सम्मानस्वरू...