रांची, जुलाई 18 -- रांची, वरीय संवाददाता। डीपीएस रांची के विवेकानंद ऑडिटोरियम में शुक्रवार को सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। इसमें सीबीएसई की सीनियर स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन (एसएससीई) में शानदार प्रदर्शन करनेवाले विज्ञान संकाय के छात्रों को सम्मानित किया गया। मुख्य अतिथि आईएएस डॉ मनीष रंजन, आईजी स्पेशल ब्रांच प्रभात कुमार और प्राचार्या डॉ जया चौहान ने विद्यार्थियों को उनकी उपलब्धि के लिए सम्मानित किया। 259 मेधावी छात्रों जिन्होंने 90 प्रतिशत और उससे अधिक अंक प्राप्त किए उन्हें सम्मानित किया गया। नूपुर सिंह को द निशांत कुमार मेमोरियल अवॉर्ड से सम्मानित किया गया। नुपुर को 30 हजार रुपए एवं स्मृति चिन्ह निशांत के माता-पिता द्वारा प्रदान किया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...