बोकारो, जून 17 -- डीपीएस बोकारो में 11वीं कक्षा के नवनामांकित विद्यार्थियों के लिए उन्मुखीकरण कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर पर आईआईटी, एनआईटी, एम्स, आईआईएम सहित इंजीनियरिंग व मेडिकल के अलावा मैनेजमेंट, विधि-क्षेत्र, यूपीएससी, फैशन टेक्नोलॉजी आदि से संबंधित विभिन्न संस्थानों, उनमें सीटों की उपलब्धता और कोर्स पूरा होने के बाद देश व देश के बाहर की अर्निंग पैकेज के बारे में भी विस्तार से जानकारी दी। 11वीं में अच्छी सफलता का मंत्र देते हुए श्री कुमार ने विद्यालय से मिलने वाले सभी प्रतियोगी परीक्षाओं के अवसरों का लाभ लेने, आईओक्यूएम, विभिन्न आईएपीटी परीक्षाओं आदि में भाग लेने, सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन के लिए स्वयं से प्रतिबद्धता व स्कूल-कोचिंग के अलावा सेल्फ स्टडी पर विशेष बल दिया। विद्यालय के प्राचार्य डॉ ए एस गंगवार ने विद्यालय को ज्ञान का म...