देहरादून, नवम्बर 12 -- दिल्ली पब्लिक स्कूल के विद्यार्थियों ने 'वंदे मातरम्' के 150 वर्ष पूर्ण होने पर राष्ट्रीय भावना, एकता और सांस्कृतिक गौरव का संदेश दिया। देशभक्ति से ओतप्रोत स्वरों की अनुगूंज ने विद्यालय प्रांगण को पावन ऊर्जा से भर दिया। एनसीसी कैडेटों ने निबंध लेखन, पोस्टर निर्माण और 'वंदे मातरम्' के सामूहिक गायन जैसी गतिविधियों में अपनी प्रतिभा और देशप्रेम का शानदार प्रदर्शन किया। निबंध लेखन प्रतियोगिता में छात्रों ने 'वंदे मातरम्' के ऐतिहासिक महत्व और स्वतंत्रता संग्राम के दौरान इसकी प्रेरणादायक भूमिका पर अपने विचार रखे। छात्रों ने बताया कि कैसे यह गीत न केवल स्वतंत्रता सेनानियों की आवाज बना,. बल्कि आज भी भारत की आत्मा का प्रतीक है। पोस्टर प्रतियोगिता में विद्यार्थियों ने अपनी कल्पनाशक्ति और रचनात्मकता के माध्यम से भारत की एकता, व...