फरीदाबाद, जनवरी 1 -- फरीदाबाद। डीपीएस ग्रेटर फरीदाबाद में नववर्ष के अवसर पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें विभिन्न विभागों और कैंपसों से जुड़े कर्मचारियों ने भाग लेकर नए वर्ष का स्वागत किया। मुख्य अतिथि के रूप में डीपीएस ग्रेटर फरीदाबाद के प्रो वाइस चेयरमैन रोहित जैनेंद्र जैन उपस्थित रहे। उन्होंने प्रशासनिक स्टाफ की मेहनत, अनुशासन और समर्पण की सराहना करते हुए कहा कि किसी भी शैक्षणिक संस्थान की सफलता के पीछे प्रशासनिक टीम की महत्वपूर्ण भूमिका होती है। उन्होंने सभी को नववर्ष की शुभकामनाएं देते हुए 2026 को प्रगति और उपलब्धियों का वर्ष बताया। कार्यक्रम में रितु जैन, हेडमिस्ट्रेस (जूनियर विंग) और सुप्रिया बख्शी, हेडमिस्ट्रेस (डीपीएस सूरजकुंड) की भी विशेष उपस्थिति रही। उन्होंने प्रशासनिक कर्मचारियों के योगदान को विद्यालय की मजबूत आधारशिला ...