रुद्रपुर, नवम्बर 20 -- रुद्रपुर, संवाददाता। डीपीएस में गुरुवार को सीबीएसई स्किल एक्सपो एवं गाइडेंस फेस्टिवल का आयोजन हुआ। इसमें 40 से अधिक विद्यालयों के 1000 से अधिक छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग किया। स्किल एक्सपो में पिथौरागड़, देहरादून, हरिद्वार, काशीपुर, रामपुर, हल्द्वानी, मुज्जफ्फर नगर सहित अन्य शहरों के विद्यार्थियों द्वारा तैयार किए गए प्रोजेक्ट्स, मॉडल्स और प्रस्तुतियों का प्रदर्शन किया गया। मुख्य अतिथि सीबीएसई देहरादून के रीजनल ऑफिसर मनोज गुप्ता ने छात्रों को कौशल-आधारित शिक्षा के बढ़ते महत्व पर बल देते हुए कहा कि 21वीं सदी में वही विद्यार्थी आगे बढ़ेंगे जो केवल ज्ञान तक सीमित न रहकर उसे व्यवहार में लाने की क्षमता विकसित करेंगे। वहीं गेस्ट ऑफ ऑनर सीबीएसई नई दिल्ली स्किल एजुकेशन विभाग के उप कुल सचिव सतीश कुमार ने व्यावहारिक कौशल, सतत ...