बोकारो, अगस्त 4 -- बोकारो ,प्रतिनिधि। डीपीएस बोकारो की मेजबानी में रविवार को तीन दिवसीय सीबीएसई क्लस्टर-3 टेबल टेनिस प्रतियोगिता रविवार को शुरू हो गई। समारोह के दौरान सांस्कृतिक प्रस्तुतियों, प्रतिभागियों के मार्च-पास्ट व शपथ ग्रहण के साथ प्रतियोगिता का शुभारंभ हुआ। मुख्य अतिथि जिला खेल पदाधिकारी हेमलता बुन, सीबीएसई पर्यवेक्षक असीम प्रियदर्शी, विद्यालय के प्राचार्य अध्यक्ष डॉ. ए एस गंगवार, मुख्य रेफरी संदीप साहा ने कार्यक्रम का उद्घाटन किया। मुख्य अतिथि बुन ने कहा खेल शारीरिक व मानसिक विकास के लिए अनिवार्य है। वास्तव में खेल हार-जीत के लिए नहीं, बल्कि जीवन में सदैव आगे बढ़ने की प्रेरणा व अवसर देने के लिए होता है। सीबीएसई पर्यवेक्षक असीम प्रियदर्शी ने विजयी होने से अधिक खेल में भागीदारी को महत्वपूर्ण बताया। प्राचार्य डॉ. गंगवार ने सभी प्रत...