बोकारो, अप्रैल 14 -- बोकारो, प्रतिनिधि। नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के अनुरूप शिक्षकों को तैयार करने को लेकर सीबीएसई की ओर से लगातार प्रयास किए जा रहे हैं। इसी कड़ी में डीपीएस बोकारो में सीबीएसई के पटना उत्कृष्टता केंद्र (सीओई) के तत्वावधान में दो-दिवसीय कार्यशाला आयोजित की गई। इसमें विद्यालय के कुल 60 शिक्षकों ने विद्यार्थियों की योग्यता, उनके कौशल और उनकी मेधाविता के प्रभावशाली मूल्यांकन के गुर सीखे। कार्यक्रम का उद्घाटन विद्यालय के प्राचार्य डॉ ए एस गंगवार, रिसोर्स पर्सन जीजीपीएस, चास के प्राचार्य अभिषेक कुमार व एआरएस स्कूल की वरिष्ठ शिक्षिका सरिता झा ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया। प्राचार्य डॉ. गंगवार ने शिक्षकों के आपसी ज्ञानार्जन व कौशल-संवर्द्धन की दिशा में इस प्रकार के कार्यक्रमों को महत्वपूर्ण बताया। रिसोर्स पर्सन अभिषेक कुमार ने ...