गिरडीह, दिसम्बर 16 -- गिरिडीह, प्रतिनिधि। दिल्ली पब्लिक स्कूल गिरिडीह में सोमवार को पांच दिवसीय वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता का आगाज हुआ। खेल महोत्सव का उद्घाटन विद्यालय के चेयरमैन बलजीत सिंह सलूजा, डायरेक्टर त्रिलोचन सिंह सलूजा एवं विद्यालय की प्रिंसिपल डॉ सोनी तिवारी ने संयुक्त रुप से मशाल जलाकर किया। इसके बाद खेल शिक्षक तथा छात्रा प्रमुख एंजेल चौधरी द्वारा शपथ दिलाई गई। इस दौरान प्रिंसिपल डॉ सोनी तिवारी ने खेल के महत्व पर प्रकाश डाला। पहले दिन खेल में आकाश हाउस, पृथ्वी हाउस, अग्नि हाउस एवं पवन हाउस के बीच मुख्यतः खो-खो एवं कब्ड्डी का खेल हुआ। साथ ही कक्षा नर्सरी में बन्नी रेस तथा कक्षा एल के जी में बॉल बेलेंसिग खेल भी सम्पन्न हुआ। बच्चों ने तालियों की गड़गड़ाहट से खेल प्रतिभागियों का उत्साहवर्द्धन किया। बताया गया कि यह खेल प्रतियोगिता क्...