अलीगढ़, अक्टूबर 10 -- अलीगढ़। दिल्ली पब्लिक स्कूल अलीगढ़ में विद्यार्थियों के स्वास्थ्य लाभ हेतु त्रिदिवसीय नेत्र परीक्षण शिविर लगाया गया। जिसमें विद्यालय के करीब 900 छात्रों के नेत्रों जांच की गई। डा. मनीष अग्रवाल के निर्देशन में उनकी टीम ने स्कूल के सभी बच्चों का नेत्र परीक्षण किया। पूरी टीम ने सभी बच्चों को आंखों के महत्व के बारे में बताते हुए कहा कि आंखें शरीर का अभिन्न अंग व अमूल्य धरोहर हैं। उन्होंने बच्चों को आंखों की सुरक्षा व उनकी देखभाल के बारे में भी बताया। विद्यालय की प्रधानाचार्या आरती झा ने सभी डाक्टरों व उनकी टीम का इस शिविर हेतु आभार व्यक्त किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...