धनबाद, दिसम्बर 29 -- धनबाद, प्रमुख संवाददाता दिल्ली पब्लिक स्कूल धनबाद में शैक्षणिक नवाचार की दिशा में मूट कोर्ट एवं पॉडकास्ट स्टूडियो शुरू किया गया है। रविवार को इसका उद्घाटन मुख्य अतिथि बीसीसीएल के सीएमडी मनोज कुमार अग्रवाल ने किया। मुख्य अतिथि ने विद्यालय की इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि ऐसी सुविधाएं विद्यार्थियों को वास्तविक जीवन की चुनौतियों के लिए तैयार करेंगी। इस अवसर पर विद्यालय की प्राचार्य डॉ सरिता सिन्हा ने कहा कि आज की शिक्षा केवल पुस्तकीय ज्ञान तक सीमित नहीं रह सकती। विद्यार्थियों को व्यावहारिक अनुभव, संचार कौशल, तार्किक चिंतन, रचनात्मकता और तकनीकी दक्षता से सशक्त बनाना समय की मांग है। इसी उद्देश्य से विद्यालय में मूट कोर्ट और पॉडकास्ट स्टूडियो की स्थापना की गई है। उन्होंने बताया कि मूट कोर्ट को वास्तविक न्यायालय की तर्ज प...