रांची, नवम्बर 29 -- रांची, वरीय संवाददाता। डीपीएस रांची के विवेकानंद सभागार में प्राथमिक संकाय के विद्यार्थियों के लिए वार्षिकोत्सव 'मंथन : द चरनिंग विदीन क्रिएशन टू कॉन्शसनेस' का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि सचिव, वाणिज्यिक कर विभाग डॉ अमिताभ कौशल और प्राचार्या डॉ जया चौहान ने कार्यक्रम का उद्घाटन किया। कार्यक्रम में तीन वर्ष से 90 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त करने वाले लगभग 45 विद्यार्थियों को ब्लू स्कूल ब्लेजर देकर उनका अभिवादन किया। इस दौरान विद्यार्थियों ने शानदार सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी। नृत्य-संगीत के दौर ने सभी आगंतुकों का दिल जीत लिया। डॉ अमिताभ कौशल ने विद्यार्थियों को बेहतर करने के लिए प्रेरित किया। डॉ जया चौहान ने प्रतिभागियों को दूसरों के लिए प्रेरणा स्रोत बताया तथा भविष्य में भी विद्यालय द्वारा विद्यार्थियों के विकास पथ पर ...