रुद्रपुर, सितम्बर 30 -- रुद्रपुर संवाददाता। केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की खेल गतिविधियों में फेंसिंग को शामिल किए जाने के बाद पहली बार राष्ट्रीय फेंसिंग चैंपियनशिप का आयोजन रुद्रपुर में किया जा रहा है। मंगलवार को दिल्ली पब्लिक स्कूल में कैबिनेट मंत्री रेखा आर्या ने प्रतियोगिता का शुभारंभ किया। यह प्रतियोगिता 30 सितंबर से 5 अक्तूबर तक आयोजित की जाएगी। जिसमें देशभर से करीब 1400 खिलाड़ी हिस्सा ले रहे हैं। कैबिनेट मंत्री ने आयोजकों और खिलाड़ियों को बधाई देते हुए कहा कि यह आयोजन ऐतिहासिक साबित होगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ओर से खेलों को बढ़ावा दिया जा रहा है और आने वाले वर्षों में भारत ओलंपिक खेलों की मेजबानी करेगा। ऐसे में युवाओं को अभी से लक्ष्य तय कर खेलों में गंभीरता से मेहनत करनी चाहिए। आयोजकों ने विश्वास जताया कि यह प्रतियोगित...