भागलपुर, मई 28 -- भागलपुर, वरीय संवाददाता दिल्ली पब्लिक स्कूल में मंगलवार को तीन दिवसीय समर कैंप की शुरुआत हुई। इस दौरान बच्चों ने अपनी रुचि और पसंद के अनुसार विभिन्न गतिविधियों में भाग लिया। शिविर के दौरान मॉकटेल मेकिंग, चॉकलेट मेकिंग, मार्शल आर्ट, स्विमिंग, डांस, रोबोटिक्स, शतरंज और फुटबॉल जैसी रोचक एवं ज्ञानवर्धक गतिविधियां आयोजित की गईं। मौके पर विद्यालय के प्रो-वाइस चेयरमैन राजेश श्रीवास्तव ने कहा कि बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए केवल शैक्षणिक गतिविधियां ही नहीं, बल्कि खेल, नृत्य-गायन व चित्रकला आदि भी जरूरी हैं। इधर, विद्यालय की प्राचार्य डॉ अरुणिमा चक्रवर्ती ने कहा कि समर कैंप बच्चों के मनोरंजन व नया सीखने तथा अपनी रचनात्मक प्रतिभा को प्रदर्शित करने को लेकर किया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसे...