बदायूं, दिसम्बर 1 -- बदायूं, संवाददाता। दिल्ली पब्लिक स्कूल में दो दिवसीय पहला ओवरनाइट एडवेंचर कैंप आयोजित किया गया। यह कैंप कक्षा छह से 12 के विद्यार्थियों के लिए आयोजित था। विद्यार्थियों ने इस कैंप में उत्साह के साथ प्रतिभाग किया। कैंप की शुरुआत में छात्रों ने जिप लाइन, कमांडो नेट, बर्मा ब्रिज, रिवर क्रॉसिंग मॉडल, टायर ऑब्स्टेकल, बैलेंस वॉक, जंगल ट्रेल, स्पोर्ट्स आधारित टीम गेम्स, स्ट्रैटेजिक समस्या समाधान गतिविधियां जैसी अनेक चुनौतियों में सक्रियता से भाग लिया। इन सभी गतिविधियों ने विद्यार्थियों में आत्मविश्वास, नेतृत्व क्षमता, साहस और टीमवर्क को मजबूत किया। प्रत्येक मॉड्यूल विशेषज्ञ प्रशिक्षकों व शिक्षकों की देखरेख में संपन्न हुआ। संध्या समय में एक भव्य गाला ईवनिंग का आयोजन किया गया। जिसकी शुरुआत लाइव संगीत से हुई। छात्रों ने अपनी पसं...