बिजनौर, नवम्बर 23 -- दिल्ली पब्लिक स्कूल बिजनौर में विद्यार्थियों के लिए ज्ञानवर्धक कार्यशाला का आयोजन किया गया। शुभारंभ प्रधानाचार्या पायल कपूर एवं मुख्य अतिथि श्वेता गुप्ता द्वारा विद्या की देवी मां सरस्वती के समक्ष दीप जलाकर एवं पुष्प अर्पण कर किया गया। श्वेता गुप्ता अपने अनुभव और शिक्षा की समृद्धि के लिए विभिन्न स्कूलों और शैक्षणिक संस्थाओं में काम किया है। श्वेता गुप्ता द्वारा आयोजित छात्रों के लिए प्रोफ़ाइल बिल्डिंग वर्कशॉप में बच्चों ने न केवल नए दृष्टिकोण सीखे बल्कि उन्हें अपनी क्षमताओं और प्रतिबद्धता को पहचानने में मदद भी मिली। शनिवार को आयोजित कार्यशाला छात्रों को अपने करियर में सफलता प्राप्त करने के लिए सही दिशा में बढ़ने में मदद करने के लिए अनूठा माध्यम बनी। श्वेता गुप्ता ने अपने अनुभवों के माध्यम से विद्यार्थियों को स्वयं को प्...