बोकारो, अप्रैल 17 -- डीपीएस बोकारो के विद्यार्थियों ने कराटे बेल्ट ग्रेडिंग टेस्ट में शानदार प्रदर्शन करते हुए अपनी मार्शल आर्ट्स प्रतिभा का शानदार परिचय दिया। विद्यार्थियों को उनकी दक्षता के आधार पर येलो, ऑरेंज, ग्रीन, ब्लू और पर्पल बेल्ट प्रदान किए गए। विद्यालय की प्राथमिक इकाई के 20 और वरिष्ठ इकाई से 11 छात्र-छात्राओं ने अपनी-अपनी श्रेणियों में बेल्ट हासिल की है। सभी प्रतिभागियों को टेंशिनकान शोतोकान रियू कराटे फेडरेशन ऑफ इंडिया द्वारा जारी आधिकारिक ग्रेडिंग प्रमाणपत्र भी प्रदान किया गया। डीपीएस बोकारो खेल कराटे एसोसिएशन ऑफ झारखंड के सहयोग से अपने विद्यार्थियों को लगातार कराटे का सघन प्रशिक्षण दे रहा है। इसके जरिए बच्चे अनुशासन, आत्मरक्षा और शारीरिक फिटनेस के गुर सीख रहे हैं। बेल्ट ग्रेडिंग टेस्ट में सीनियर विंग से भव्या स्वरूप और तिया...