रांची, मई 2 -- रांची, वरीय संवाददाता। डीपीएस रांची में तीन दिवसीय ओलंपियाड सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। इसमें विभिन्न ओलंपियाड में अंतरराष्ट्रीय, राष्ट्रीय, क्षेत्रीय, राज्य और जिला रैंक प्राप्त करने वाले 1040 छात्रों को सम्मानित किया गया। पहले दिन बुधवार को कक्षा एक से चार तक के 442 छात्रों को, गुरुवार को कक्षा पांच से सात तक के 256 छात्रों को और शुक्रवार को आठवीं से 12वीं तक के 342 छात्रों को सम्मानित किया गया। मुख्य अतिथि सीआरपीएफ कमांडेंट दीपक कुमार और डिप्टी कमांडेंट मृत्युंजय कुमार ने छात्रों को सम्मानित करते हुए प्रोत्साहित किया। प्राचार्य डॉ आरके झा ने कहा कि ये उपलब्धियां उनके समर्पण, माता-पिता के अटूट समर्थन और हमारे प्रतिबद्ध शिक्षकों के मार्गदर्शन की प्रतिबिंब हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विस...