समस्तीपुर, जून 26 -- समस्तीपुर। दिल्ली पब्लिक स्कूल ताजपुर में गुरुवार को एलेन ऑनलाइन कक्षाओं की औपचारिक शुरुआत की गई। इस अवसर पर सभी विद्यार्थियों को एलेन का स्टडी मैटेरियल सौंपा गया और नियमित कक्षाएं प्रारंभ हुई। कार्यक्रम में एलेन के रीजनल मैनेजर विजयानंद मिश्रा ने बच्चों को संबोधित करते हुए उन्हें मेहनत और लगन के साथ पढ़ाई करने की प्रेरणा दी। श्री मिश्रा ने बताया कि अब दिल्ली पब्लिक स्कूल ताजपुर संपूर्ण मिथिलांचल का एकमात्र एलेन ऑनलाइन का सहयोगी स्कूल बन गया है। स्कूल के निदेशक मसूद हसन ने विद्यार्थियों को किताबें सौंपते हुए कहा कि ये पुस्तक उनके सबसे अच्छे मित्र हैं। उन्होंने कहा कि छात्रों का सपना और उनकी आज की मेहनत व्यर्थ नहीं जाएगी। उन्होंने कहा कि हम चांद का वादा नहीं करते, लेकिन रास्ता जरूर दिखाते हैं। उन्होंने समझाया कि यदि वास...