बिजनौर, अक्टूबर 12 -- दिल्ली पब्लिक स्कूल बिजनौर में अभिभावक-शिक्षक सम्मेलन एवं पुस्तक मेले का भव्य आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य अभिभावकों, शिक्षकों और विद्यार्थियों के बीच सार्थक संवाद स्थापित करना तथा शिक्षा के प्रति जागरूकता को प्रोत्साहित करना था। अभिभावक-शिक्षक सम्मेलन के दौरान शिक्षकों ने अभिभावकों से व्यक्तिगत रूप से मुलाकात कर विद्यार्थियों की शैक्षणिक उपलब्धियों, कमजोरियों और सुधार के अवसरों पर विस्तार से चर्चा की। अभिभावकों ने भी शिक्षकों के सुझावों को ध्यानपूर्वक सुना और बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए अपने विचार साझा किए। इससे विद्यालय और परिवार के बीच सहयोग की भावना और भी मजबूत हुई।इस अवसर पर अभिभावकों ने अपने बच्चों की प्रगति रिपोर्ट प्राप्त की तथा आगामी परीक्षाओं की तैयारियों को लेकर शिक्षकों के साथ उपयोगी विचा...