बोकारो, जुलाई 5 -- डीपीएस बोकारो में सीबीएसई के पटना उत्कृष्टता केन्द्र (सीओई) की ओर से अध्यापन के रूप में किस्सागोई विषय पर आयोजित शिक्षकों की क्षमता-निर्माण कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला में विद्यालय के 65 शिक्षक-शिक्षिकाएं उपस्थित रहे। रिसोर्स पर्सन जीजीपीएस स्कूल के प्राचार्य सोमेन चक्रवर्ती ने कहा देश में किस्सागोई का पुराना और समृद्ध इतिहास रहा है। बचपन में हम सभी ने अपनी दादी-नानी से कहानियां सुनी हैं। दरअसल, कहानियां बच्चों के मानस पटल पर प्रभावशाली छाप छोड़ती है। यही कारण है कि सीबीएसई ने अध्यापन में स्टोरी टेलिंग (किस्सागोई) को काफी महत्वपूर्ण माना है। क्लासरूम के भीतर जब एक शिक्षक विद्यार्थियों को कहानियों के माध्यम से पाठ्य-वस्तु को समझाता है, तो वह लंबे समय तक के लिए बच्चों को याद रह जाता है। कार्यशाला में रिसोर्स पर...