बोकारो, नवम्बर 26 -- बोकारो, प्रतिनिधि l भारतीय संविधान अंगीकार करने के 76 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में बुधवार को डीपीएस बोकारो में संविधान दिवस विभिन्न कार्यक्रमों के साथ मनाया गया। विद्यालय के छात्र-छात्राओं, शिक्षकों व समस्त कर्मियों ने भारतीय संविधान के मुख्य वास्तुकार बाबा साहब डॉ. भीमराव अंबेडकर के दूरदर्शी योगदानों को नमन किया। विद्यालय की प्राइमरी व सीनियर, दोनों ही इकाइयों में विद्यार्थियों ने अपने शिक्षकों के साथ मिलकर संवैधानिक प्रावधानों और नियमों के अनुपालन व इसकी रक्षा की शपथ ली। सभी ने अपने दैनिक जीवन में संवैधानिक मूल्यों और सिद्धांतों को बनाए रखने का संकल्प लिया। शुरुआत भारत के संविधान की प्रस्तावना के सामूहिक पाठ के साथ हुई, जिसने न्याय, स्वतंत्रता, समानता और बंधुत्व जैसे मूल मूल्यों पर विशेष बल दिया। उन्होंने संविधान-...