बोकारो, नवम्बर 10 -- 12वीं कक्षा के बाद विद्यार्थियों को उच्चतर शिक्षा और करियर के विभिन्न आयामों की जानकारी देने के उद्देश्य से सोमवार को डीपीएस बोकारो में करियर मार्गदर्शन मेला 2025 का आयोजन किया गया। शिक्षा के इस मेले में देश के लगभग 30 विभिन्न नामचीन विश्वविद्यालयों के प्रतिनिधियों ने भाग लिया। उन्होंने अपने यहां उपलब्ध पाठ्यक्रमों व उनसे संबंधित अवसरों के बारे में विस्तृत जानकारी दी। एक ही छत के नीचे छात्र-छात्राओं को 12वीं के बाद मेडिकल, इंजीनियरिंग और सिविल सेवाओं के अलावा प्रबंधन, वित्त-वाणिज्य, पत्रकारिता व जनसंचार, विधि, डिजाइनिंग, सूचना-तकनीक, एआई और मल्टीमीडिया क्षेत्र सहित करियर के विभिन्न अवसरों की अद्यतन जानकारी दी गई। मेले में झारखंड सहित भोपाल, देहरादून, पुणे, कटक, इंदौर, नोएडा, चेन्नई, बेंगलुरु, केगांव (महाराष्ट्र), नई द...