बोकारो, अगस्त 17 -- डीपीएस बोकारो में स्वतंत्रता दिवस समारोह आयोजित हुआ। प्राचार्य एएस गंगवार ने झंडोत्तोलन किया। उन्होंने कहा देश की आजादी का यह 79वां उत्सव केवल स्वाधीनता की खुशियां मनाने का ही नहीं, अपितु उन असंख्य राष्ट्रपुरोधाओं के प्रति कृतज्ञता अर्पित करने का भी अवसर है, जिन्होंने मां भारती को गुलामी की बेड़ियों से मुक्ति दिलाने में अपना सर्वस्व बलिदान कर दिया। सभी ने राष्ट्रगान के साथ तिरंगे को सलामी दी। हर कोई राष्ट्रप्रेम की भावना से ओत-प्रोत दिखा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...