बोकारो, फरवरी 14 -- डीपीएस बोकारो में गुरुवार को महाकुंभ और फागुन की सतरंगी छंटा उतरी रही। यह अवसर शैक्षणिक सत्र 2024-25 की फाइनल परीक्षाओं से पूर्व की अंतिम प्रार्थना सभा का था। प्रार्थना सभा में छात्र-छात्राओं ने फागुन और प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ पर आधारित कार्यक्रमों की प्रस्तुति से सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया। इस कड़ी की शुरुआत डॉ. राधाकृष्णन सहोदया स्कूल कॉम्प्लेक्स की अंतर विद्यालय समूहगान प्रतियोगिता में प्रथम रही विद्यालय की टीम ने होलियाना राग काफी व पीलू में प्रस्तुत ओ बृजराज दुलारे... गीत से की। सारा-रा-रा-रा-रा.... की पारंपरिक बोली के साथ उनकी इस पेशकश में सभी की तालियों के समन्वयन ने माहौल को और रंगीन बना दिया। इस नृत्य के दौरान डंडों को त्रिवेणी की लहर का रूप देकर उस पर तैरती छात्रा के दृश्य काफी पंशसनीय रहा। प्राचार्य डॉ ...