बोकारो, सितम्बर 10 -- विद्यार्थियों और अभिभावकों के बीच के स्नेहिल संबंध को अधिक प्रगाढ़ बनाने के उद्देश्य से डीपीएस बोकारो में मंगलवार को एक अनोखा आयोजन किया गया। विद्यालय की प्राइमरी इकाई में अभिभावक-बाल बंधन नामक कार्यक्रम के दौरान बच्चों और उनके माता-पिता के बीच अनूठा बंधन देखने को मिला। विद्यार्थियों ने अपने अभिभावकों के साथ पाक-कला, रंगोली और साज-सज्जा के विभिन्न कार्यक्रमों में साझा तौर पर भाग लेकर उस अनुभव और उन पलों को स्मरणीय बनाया। यह कार्यक्रम बच्चों और उनके माता-पिता को एक साथ सीखने, बनाने और खुशी के पल बिताने का एक अनुठा मंच रहा। अभिभावकों और नन्हे-मुन्नों ने पूरे उत्साह के साथ सैंडविच बनाने से लेकर फूलों की सजावट, भांति-भांति की रंगोलियां बनाने और सलाद को भी आकर्षक रूप देने तक की हर गतिविधि में कंधे से कंधा मिलाकर काम किया।...