बोकारो, नवम्बर 19 -- विद्यार्थियों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा मुहैया कराने के साथ उनमें कलात्मक व रचनात्मक गुणों के विकास को लेकर डीपीएस बोकारो में फैन्सी ड्रेस प्रतियोगिता आयोजित की गई। विद्यालय की प्राइमरी इकाई में आयोजित तीन-दिवसीय इस प्रतियोगिता का समापन उत्साहपूर्ण वातावरण में हुआ। प्रतियोगिता में शामिल नन्हे छात्र-छात्राओं की मनोहारी वेशभूषा, उनकी सुंदर रूप-सज्जा, मासूम अदाकारी और तोतली जुबान में उनके संवाद-प्रेषण ने खूब लुभाया। स्कूल के बच्चों ने अलग-अलग समूहों में विभिन्न श्रेणियों के तहत अपनी प्रस्तुतियां देकर सबकी भरपूर सराहना बटोरीं। प्रेप कक्षा की कुछ छात्राएं परियों की कहानियां लेकर आईं, तो कुछ बच्चे चींटी, मकड़ी सहित अन्य कीड़े-मकोड़े एवं रेंगने वाले जंतुओं का वेश धर मंच पर उतरे तथा सभी जीव-जंतुओं के संरक्षण का संदेश दिया। वहीं...